राहगीरी बनी खास, मेयर मधु आज़ाद ने लोगों के साथ जुम्बा में कदम से कदम मिलाए

Font Size

स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बेहद जरूरी-मेयरगुरुग्राम। गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद ने सेक्टर-15 में आयोजित हुई राहगीरी में शिरकत की।उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम को आवश्यक बताया तथा कहा कि राहगीरी का आयोजन लोगों ना केवल एक-दूसरे के साथ जोड़ता है, बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में भी राहगीरी कारगर साबित हो रही है। उन्होंने जुम्बा डांस सहित राहगीरी में आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों में भाग लिया।राहगीरी बनी खास, मेयर मधु आज़ाद ने लोगों के साथ जुम्बा में कदम से कदम मिलाए 2उपस्थित नागरिकों से आह्वान करते हुए मेयर ने कहा कि गुरुग्राम हम सभी नागरिकों का है और इसकी बेहतरी के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें तथा अपने घर के साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ख्याल रखें। इसके साथ ही शहर को हरा-भरा बनाने हेतु पेड़ जरूर लगाएं तथा उनका पालन-पोषण करें।राहगीरी में पहुंचने पर निगम पार्षद अश्विनी शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने मेयर का स्वागत किया। अपने बीच शहर की मेयर को देखकर नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत और धन्यवाद किया।राहगीरी बनी खास, मेयर मधु आज़ाद ने लोगों के साथ जुम्बा में कदम से कदम मिलाए 3राहगीरी में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी का क्रेज इस रविवार भी देखने को मिला। यहां फिजिकल एक्सरसाइज को लेकर अलग-अलग ऐक्टिविटी करवाई गईं, जिसमें बच्चों के साथ-साथ युवा भी शामिल हुए। बता दें कि राहगीरी को रोचक और बेहतरीन बनाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और स्पोर्ट्स थीम दी गई है। इसके तहत यहां कई कार्यक्रम और ऐक्टिविटी का आयोजन किया गया। रोड पेंटिंग से लेकर, वॉल पेंटिंग, जुम्बा डांस, फुटबॉल और वॉलीबॉल में लोगों ने अधिक दिलचस्पी दिखाई।

You cannot copy content of this page