पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को करेंगे ‘मन की बात’, जनता से मांगे सुझाव

Font Size

नई दिल्ली। प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 जून को एक बार फिर ‘मन की बात’ करेंगे। पीएम मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए देश की जनता से सुझाव भी मांगे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले 24 फरवरी को हुआ था।

तब पीएम मोदी ने कहा था कि वह एक बार फिर ‘मन की बात’ करेंगे। बता दें कि @mygovindia आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है, ‘’पीएम मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 54वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।’’

You cannot copy content of this page