जय श्रीराम का नारा लगाने से किया इनकार, मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा

Font Size

गुरुग्राम। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने और जय श्रीराम का नारा लगाने से इनकार करने पर एक मुस्लिम युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मोहम्मद बरकत आलम (25) ने आरोप लगाया है कि चार लड़के सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे पारंपरिक टोपी हटाने के लिए कहा। इसी क्रम में उस लड़के के साथ मारपीट भी की गई। आलम गुरुग्राम के जैकबपुरा इलाके में रहता है। इस मामले पर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इनमें पूर्वी दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।जय श्रीराम का नारा लगाने से किया इनकार, मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा 2आलम ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की इजाजत नहीं है। उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा। उनके कहने पर मैंने नारा लगाया। उसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इनकार कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने एक लाठी लेकर मेरे पैर और पीठ पर वार किए।गुरुग्राम शहर के एसीपी राजीव कुमार ने कहा कि हमें घटना के बारे में एक शिकायत मिली है और उसके बाद शहर के संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हमने पीड़ित की मेडिकल जांच भी कराई है। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

You cannot copy content of this page