गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कितने राउंड चलेगी ?

Font Size
 
गुरूग्राम । गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में 23 मई को होने वाली मतगणना में सबसे ज्यादा 25 राउंड पुन्हाना व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होंगे और सबसे कम 14 राउंड नूंह विधानसभा क्षेत्र में होंगे। 
 
इस बारे में जानकारी देते हुए गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, लेकिन पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र मंे 8 टेबल लगी हैं।  76-बादशाहपुर में 338 मतदान केन्द्र हैं जिनकी मतगणना लगभग 25 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार, 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में हालांकि मतदान केन्द्रो की संख्या 194 ही है लेकिन वहां पर मतगणना के लिए 14 की बजाय 8 टेबल लगाए जाने के कारण मतगणना 25 राउंड में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 191 मतदान केन्द्र हैं जिनकी गिनती सबसे कम 14 राउंड में पूरी हो जाएगी। 
 
लोकसभा क्षेत्र के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना राउंडो की जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में 257 बूथ हैं जिनकी गिनती 19 राउंड में होगी और 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 248 मतदान बूथ हैं, जिनकी गिनती 18 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार,75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 241 बूथों की गिनती 18 राउंड में तथा 77-गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के 312 बूथों की गिनती 23 राउंड में होगी। उन्होंने बताया कि 78-सोहना विधानसभा क्षेत्र के 231 बूथों की गिनती 17 राउंड में तथा 80- फिरोजपुर झिरका में 242 बूथ है जिनकी वोटों की गिनती 18 राउंड में पूरी होगी। 

You cannot copy content of this page