गुडग़ांव। सेक्टर 37, खांडसा के पास प्लॉट नंबर 451 के शोभा कंपनी में आग लगने से वहां काम कर रहे 6 मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। सबसे पहले घायल मजदूरों को इलाज के लिए खांडसा रोड स्थित सनराइज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय एवं महासचिव शंभू प्रसाद ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल भेजवाया। बताया जाता है कि कंपनी में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कंपनी में कपड़े की पेटिंग का काम होता है।
घायलों के नाम हैं सत्य प्रकाश, पिता का नाम राम पाल, रविंदर, पिता मलखान, अरुण कुमार, पिता जय राम, संतोष, पिता राम अवतार, छोटेलाल, पिता लाल सिंह एवं कमलेश कुमार, पिता जवाहर। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज के लिए कंपनी प्रबंधन पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस ने सभी मजदूरों का बयान दर्ज कर लिया है। इस दौरान जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के महासचिव शम्भू प्रसाद, विपिन कुमार जयसवाल, राजेश कुमार, राजेश तिवारी, दयानंद जी मौजूद रहे तथा घायलों के इलाज कराने से लेकर बाद में उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली भेजने में पूरा सहयोग किया।