Font Size
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के रवैये से खिन्न गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कप्तान अजय यादव जिस प्रकार एक के बाद एक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं उससे विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुग्राम से कांग्रेस का सफाया तय होना तय है। कांग्रेस उम्मीदवार कप्तान अजय यादव गुरुग्राम में 111 बूथों पर एजेंट तक न होने के बयान पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है उससे स्पष्ट है कि यहां कांग्रेस केवल नेताओं तक सिमट चुकी है।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की इतनी पतली हालत के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि अपने चुनावी पोस्टर बैनर पर कप्तान अजय यादव ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो तक इस डर से नहीं छपवाया कि मतदाता कहीं ज्यादा नाराज न हो जाएं। कांग्रेस उम्मीदवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भी या भरोसा नहीं या कार्यकर्ता उनके लिए काम करने को तैयार नहीं हुए। हालात चाहे जो भी रहे हों पर इतना स्पष्ट है कि कम से कम गुरुग्राम में तो कांग्रेस एक दायरे तक ही सिमट कर रह गई नजर आ रही है।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस नेता यशपाल बतरा ने तो कप्तान अजय यादव को चुनौती तक दे दी कि अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम उजागर करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह का रिकार्ड जीत तय है। अधिक मतों से जीत गुरुग्राम विधानसभा से होगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा कि चार मई को कांग्रेस अध्यक्ष की जनसभा में उनके साथ फोटो खिचवाने की होड़ में शामिल रहने वाले नेताओं के वार्ड से भी कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाएंगे। तब यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि गुरुग्राम में कांग्रेस का अस्तित्व एक पार्टी नाम तक ही रह गया है।