केदारनाथ धाम । लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के समाप्त होने के अगले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा की। गढ़वाली वस्त्र धारण किए पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम में बनी पवित्र गुफा में साधना में लीन हो गए हैं।दो साल में चौथी बार केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने रुद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। पीएम मोदी 19 मई को बद्रीनाथ धाम जाएंगे, इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने केदारनाथ बाबा का रुद्राभिषेक करके उनकी पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से इन कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी मोदी को प्रोजेक्ट के दस्तावेज दिखाते हुए उन्हें सभी जानकारी दी।पीएम मोदी के शनिवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार भी वहां पहुंचे। पीएम मोदी ने पहले तो केदारनाथ मंदिर के आसपास हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
केदारनाथ धाम की गुफा में साधना में लीन हुए पीएम मोदी, मुख्य सचिव ने दी पुनर्निर्माण की जानकारी
Font Size