चुनाव प्रचार बंद होने के बाद सनी देओल ने की जनसभा, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Font Size

गुरदासपुर। निर्वाचन आयोग से बीजेपी नेता और पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सनी देओल को झटका लगा है। आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सनी देओल को नोटिस भेजा है। सनी देओल पर आरोप है कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में उन्होंने जनसभा की। बीजेपी नेता के इस कदम पर आयोग ने संज्ञान लिया है।

आयोग के अधिकारियो ने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद थे। नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है। पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा। सनी देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

You cannot copy content of this page