सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा पर‍िणाम घोषित किया : दो छात्राओं ने किया टॉप

Font Size

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा पर‍िणाम घोषित कर द‍िया गया है। इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं। सभी छात्र व छात्राएं सीबीएसई की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। जारी किये परिणाम से संकेत मिले हैं कि इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। ख़ास बात यह है कि उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने टॉप किया है. इस बार डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा हंसिका शुक्‍ला ने पूरे भारत में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। एस वी स्‍कूल मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है। दोनों को एक समान 499 नंबर मिले हैं।

दूसरे स्‍थान पर 498 नंबर निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली, ऐश्वर्या, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्‍या हैं।

 

  • तीसरे स्थान पर 497 अंक लेकर पर 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं।

 

  • पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था। परीक्षा 4627 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा।
  • बीते साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट 83.01 प्रतिशत रहा था। 2018 में कुल 11.86 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था जिसमें 78.99 फीसदी लड़के पास हुए थे वहीं, लड़कियों का पास परसेंटेज 88.31 रहा था।
  • सीबीएसई की बेवसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। कई बार वेबसाइट पर यूजर्स अध‍िक आ जाते हैं ऐसे में ये थर्ड पार्टी वेबसाइट्स आपके काम आ सकती हैं।
  • इन वेबसाइट्स पर र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए आपको अपना रोल नंबर और जन्‍मत‍िथ‍ि डालनी होगी।
  • इस साल सीबीएसई का रिजल्‍ट 83.40 प्रतिशत रहा है जिसमें त्रिवेंद्रम जोन ने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं अगर दिल्‍ली जोन की बात करें तो 91.78 प्रतिशत के साथ यह जोन तीसरे नंबर पर रहा है। इस हिसाब से बीते साल के मुकाबले रिजल्‍ट बेहतर रहा है।
  • बीते साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट 83.01 प्रतिशत रहा था। 2018 में कुल 11.86 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था जिसमें 78.99 फीसदी लड़के पास हुए थे वहीं, लड़कियों का पास परसेंटेज 88.31 रहा था। बीते साल यानी 2018 में सीबीएसई 12वीं में नोएडा की मेघना श्रीवास्‍तव ने टॉप किया था। मेघना श्रीवास्‍तव ने 499 अंको के साथ 99.8% हासिल कर के टॉप किया था। मेघना श्रीवास्‍तव स्‍टेप बाय स्‍टेप स्‍कूल गौतमबुद्धनगर की स्‍टूडेंट रही हैं।

You cannot copy content of this page