स्वदेशी जागरण मंच ने मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर किया जागरुक
गुरुग्राम : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में शनिवार को आईआईएलएम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में आयोजित स्वदेशी स्टार्टअप सम्मिट 2019 और मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में आम जनता को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के प्रति जागरुक किया गया। उक्त जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के गुरुग्राम महानगर मीडिया प्रमुख पंडित अमरचंद भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में आईआईएलएम विश्वविद्यालय की टीम ने जहां उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम पर मंथन किया वहीं संघ और स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा आम लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई| कार्यक्रम में हरियाणा प्रांत के संघचालक पवन जिंदल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच सतीश कुमार विद्यार्थियों और नागरिकों को जागरुक करते हुए कहा कि मजबूत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी है उन्होंने कहा कि मतदाता को नोटा का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए| नोटा का प्रयोग लोकतंत्र को उपेक्षित करने का काम करता है|
सतीश कुमार ने यह भी कहा कि हर मतदाता देशहित और राष्ट्रहित में काम करने वाली पार्टियों और उनसे संबंधित उम्मीदवारों को ही वोट दें ताकि देश सुरक्षित हाथों में रह सके| सतीश कुमार ने इन तीन प्रमुख बिंदुओं के प्रति स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनका आह्वान किया कि इस संबंध में आम जनता को जागरुक करने का काम करें|
पंडित अमरचंद ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक और अधिवक्ता विक्रमादित्य तंवर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के दौरान मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्वनी महाजन, उन्नत पंडित अटल इनोवेशन मिशन के साथ दिल्ली हरियाणा के प्रांत संगठन श्री कमलजीत, प्रांत संयोजक सुरेंद्र सौरोत, डॉ ओमप्रकाश विभाग संघचालक कुरुक्षेत्र, अजय भाटी विभाग संपर्क प्रमुख, प्रवीण जिला मीडिया प्रमुख, अमन प्रांत कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख, प्रेमसागर शर्मा, सुरेश वशिष्ठ, जितेंद्र कुमार जिला संयोजक फरीदाबाद, कुणाल रामगोपाल सह विभाग संयोजक फरीदाबाद, सुरेश निझावन मेवात मित्र मंडल और विचार प्रमुख गुरुग्राम महानगर डॉ विक्रम बंसल के अलावा विश्वविद्यालय कि कुलपति सुजाता शाही और श्री दीपक जैन, लघु उद्योग भारती आदि विशिष्ठ अतिथियों ने चुनाव को लेकर मतदाताओं का मार्गदर्शन किया .