सपा व बसपा के कारण बदहाल है यूपी: अमित शाह

Font Size

परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई

5-nov-11-amit-shah-1सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर  भाजपा ने भी अब मोर्चा खोल दिया दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. उन्‍होंने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की सरकार व बसपा तथा पर जमकर हमला किया.

उन्होंने कहा कि सपा व बसपा उत्तर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की बिगडती स्थिति के लिये जिम्मेदार है . ये दोनों ही पार्टियाँ परदेस की कानून व्यवस्था को नहीं सुधार सकतीं. उन्होंने दावा किया की केवल भाजपा ही यूपी को आप्रधिकर्ण व गुंडागर्दी से छुटकारा दिला सकती है.

महिलाओं के अधिकारों पर वोट की राजनीति नहीं

अमित शाह ने कहा की तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने जो अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा उस पर हो हल्ला किया गया. लेकिन यह ठीक नहीं है क्योंकि  महिलाओं के अधिकारों पर वोट बैंक की राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर राजनीति

उन्होंने राहुल गांधी की तीव्र आलोचना करते हुए आरोप लगाया की कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह कर पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बसपा के कार्यकाल की चर्चा करते हए कहा कि बसपा सरकार के समय भी कई बड़े घोटाले हुए. मायावती हालात नहीं सुधार सकतीं. अगर वह सत्ता में आयीं तो प्रदेश में और दो तीन सौ मूर्तियां लगवाएंगी. उन्हें प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है.

You cannot copy content of this page