दो दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 11 लड़कों में ध्रुव खोसला जबकि लड़कियों में अद्विका को मिला प्रथम स्थान

Font Size

गुरुगामसेक्टर 57 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में माँइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 11 और 17 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। आज पुरस्कार वितरण के अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी और बच्चों को बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

नरेश शर्मा ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता के समापन के लिए प्रेसिडियम स्कूल की प्रधानाचार्य मीता भाटिया, चीफ ऑर्बिटर राज कुमार और उनकी टीम के सदस्य चितरंजन टेरोम, शार्दुल शर्मा, अक्षत शर्मा, नवीन कुमार, नवीन वाधवानी और आशीष अग्रवाल का विशेषतौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला इकाई के संगठन सचिव राजपाल चौहान, सुषमा चौहान, उपप्रधान देश रतन गुलाटी, जतिन गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । श्री शर्मा ने बताया की पहले दो स्थान पर आने वाले खिलाडी अगले महीने 4 से 5 मई को गुरुग्राम में अंडर 11 वर्ग और 17 से 19 मई को पंचकूला में अंडर 17 आयु वर्ग की हरियाणा राज्य स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करेंगे और इनका समस्त खर्च जिला चैस एसोसिएशन वहन करेगी

शतरंज खिलाडियों ने मनाया जन्म दिन :

प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाडी रणवीर सिंह कोचर जिनका जन्म दिन शनिवार को था और दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा जिनका जन्म दिन आज रविवार को है सभी खिलाडियों ने और अभिभावकों ने मिलकर मनाया और दोनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी |

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

लड़कों के अंडर 11 आयु वर्ग में लोटस वैली स्कूल के ध्रुव खोसला ने अविजित रहते हुए 7 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। डी पी एस सेक्टर 45 के निर्णय गर्ग और एमिटी 43 के अर्शप्रीत 6 अंकों के साथ क्रमश: दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे। एमिटी 43 के स्पर्श बिष्ट ( 5.5 अंक ) सनसिटी वर्ल्ड स्कूल के हर्षित रत्नानी, सेंट ज़ेवियर्स के अनुभव सिंघल, मानव रचना के सय्यम नारंग, कुन्सकैप्सकोलन के अथर्व श्रीवास्तव, टैगोर इंटरनेशनल के आदित्य मेहता और हेरिटेज के आर्यमन चंद्र 5 अंक लेकर क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे

लड़कियों के अंडर 11 आयु वर्ग में श्रीराम अरावली की अद्विका सिंह 5.5अंक लेकर पहले, सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की रिधिका कोटिया 5.5 अंकलेकर दुसरे, डी पी एस सुशांत लोक की आयशा वाधवानी और स्कॉटिशहाई की अर्मिन कौर 5 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे, डी पी एस45 की वर्णिका वशिष्ट, इशिका गुप्ता और प्रेसिडियम स्कूल की शताक्षीडे 4.5 अंकों के साथ क्रमश: पांचवें , छठे और सातवें, श्रीराम अरावलीकी केनिशा गर्ग, डी वी सेक्टर 14 की निष्ठां अरोरा और डी पी एससुशांत लोक की निमेषा भट्ट 4 अंक लेकर क्रमश: आठवें, नौवें और दसवेंस्थान पर रहीं

लड़कों के अंडर 17 आयु वर्ग में डी पी एस 45 के मिहिर गोदावत 5.5 अंक लेकर पहले एमिटी 43 के जय मेहतानी, रयान इंटरनेशनल स्कूल केरसेश राणा और एमिटी 43 के शांतनु 5 अंक लेकर क्रमश: दुसरे, तीसरेऔर चौथे, डी पी एस वसंत कुञ्ज के पार्थ अरोरा और डी वी 49 केदरवेश सिंह 4.5 अंक लेकर क्रमश: पांचवें और छठे, डी पी एस 45 केप्रणय गर्ग, श्रीराम अरावली के अर्णव हल्दिया और विद्या स्कूल के विशालपौडेल 4 अंकों के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें तथा आर पी एसइंटरनेशनल स्कूल के कुश गुप्ता दसवें स्थान पर रहे लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग में डी पी एस 45 की नव्या तायल 6 अंकों के साथ पहले, सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की तनिष्का कोटिया 5.5 अंकों के साथ दुसरे, हेरिटेज की प्रणीता तंवर, प्रेसिडियम की राजराजेश्वरी देशमुख, संस्कृति बिष्ट, नेहाल भूषण, निवृति सिंह, कशिश और डी पी एस 45 की मोक्षिका भरद्वाज क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रहीं


शतरंज को प्रोत्साहन देने के लिए एमिटी 43, डी पी एस ४५ और सनसिटी वर्ल्ड स्कूल तथा प्ले चैस अकादमी चेक वेर्सिस मैट अकादमी और मैट्रिक्स चैस अकादमी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया

You cannot copy content of this page