बहुजन समाज पार्टी ने रईस अहमद को मैदान में उतारा
गुरुग्राम 20 अप्रैल- लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में आज शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के रईस अहमद सहित तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं।
गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में आज 58 वर्षीय रईस अहमद पुत्र हकीमुल्लाह बिस्मिल ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर कर रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री को सौंपा। रईस अहमद मूल रूप से श्याम नगर, जिला बदायूं के रहने वाले हैं और उनके प्रस्तावक महेंद्र सिंह थे।
बहुजन समाज पार्टी के अलावा श्रवण कुमार पुत्र रामनिवास, आयु 51 वर्ष ने आज सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा है। श्रवण कुमार न्यू पालम विहार फेज 1, गुरुग्राम के रहने वाले हैं तथा उनके प्रस्तावको में ओम सिंह लाठर, दलबीर सिंह, बलवान सिंह सहित 10 व्यक्ति है।
आज शनिवार को राजस्थान के गांव बांढा, तहसील बीकानेर, राजस्थान निवासी वीरेंद्र पुत्र भीम सेन, आयु 58 वर्ष, ने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र से भरा है। उनके प्रस्तावको में विरेंद्र सिंह मलिक, राम नारायण, अंकुर मलिक, राजेंद्र यादव, पीयूष गोयल सहित 10 व्यक्ति है।
रविवार को सरकारी अवकाश की वजह से नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे इसलिए अब नामांकन सोमवार को भरे जा सकेंगे। नामांकन भरने का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक का ही रहेगा और नामांकन भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।