नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ का लाइव प्रसारण करने के बारे में दूरदर्शन ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसी) को अपना जवाब दिया। दूरदर्शन ने कहा है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चुनावी रैली नहीं था।
गौरतलब है कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के जरिए देश भर में 500 स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन ने लाइव किया था। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन के इस कार्यक्रम की शिकायत की थी जिसके बाद ईसी ने डीडी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब तलब किया।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने मंत्रालय से कहा कि वह ‘नमो टीवी’ और उसकी लॉन्चिंग के बारे में एक रिपोर्ट उसे सौंपे। ईसी की ओर से नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर ‘नमो टीवी’ के जरिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने ईसी से चुनाव के दौरान इस टेलीविजन चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की।