सुब्रमण्यम स्वामी बोले ‘मैं ब्राह्मण हूं, नाम में चौकीदार नहीं लगा सकता’

Font Size

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की गई और पूरा देश इस अभियान का समर्थन करता नजर आ रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए इस अभियान से पल्ला झाड़ लिया है।

स्वामी द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘ मैं ब्राह्मण परिवार से संबंध रखता हूं, इसलिए मैंने अपने नाम के साथ चौकीदार नहीं लगाया। मेरा चौकीदार मेरे निर्देशानुसार काम करता है। ऐसे में मैं अपने नाम के साथ चौकीदार कैसे लगा सकता हूं।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा चलाए गए इस अभियान को पूरे देश से जोरदार समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के तहत अमित शाह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी जैसे लगभग सभी बीजेपी नेताओं ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है।

You cannot copy content of this page