हिमाचल में 4 भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, दो पुराने व दो नए को टिकट

Font Size

नई दिल्ली। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत में चारों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

शिमला संसदीय सीट से बीजेपी ने इस बार वीरेंद्र कश्यप की जगह सुरेश कश्यप को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, कांगड़ा-चंबा सीट से खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। किशन कपूर शांता कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। मंडी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है।

केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि हिमाचल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में मौजूदा चारों सांसदों पर ही भरोसा जताया गया था और चारों के नाम ही हाईकमान को भेज गए थे] लेकिन, शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ सांसदों का पता कट सकता है।

You cannot copy content of this page