नई दिल्ली। बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान ‘मैं भी चौकीदार हूं’ को लेकर विरोधियों पर हमला बोला है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज मैं भी चौकीदार हूं एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने बताया कि एक करोड़ लोगों ने ऑनलाइन इस मुहिम से जुड़ने की शपथ ली है। साथ ही 31 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 500 जगहों पर इस अभियान से जुड़ने वाले लोगों से बात करेंगे।
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 20 लाख लोगों ने इस मुहिम से जुड़कर ट्वीट किया। इसके इंप्रेशन थे 1600 करोड़ से ज्यादा था। साथ ही एक करोड़ लोगों ने ऑनलाइन मैं भी भी चौकीदार हूं अभियान से जुड़ने की शपथ ली और इसका वीडियो भी एक करोड़ लोगों ने देखा। वर्ल्ड वाइड ट्रेंड की बात करें तो ये पूरे दिन नंबर वन ट्रेंड रहा। भारत में लगातार दो दिन नंबर वन ट्रेंड में शामिल रहा।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”31 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 500 जगहों से अलग अलग तरह के चौकीदारों से बात करेंगे, ये वो लोग हैं जिन्होंने मैं भी चौकीदार हूं अभियान से जुड़ने की शपथ ली है। इसमें कार्यकर्ता , एनडीए के लीडर, प्रोफेशनल, किसान, स्वच्छता कर्मचारी, रिटार्यड सैनिक, युवा और बहनें शामिल होंगी। पीएम संभवता दिल्ली से नहीं बल्कि देश में किसी अन्य जगह से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.’
यहां पढ़ें पूरी खबर-http://v.duta.us/IUO2xQAA
*Whatsapp में सुनें आज की ख़ास ख़बरें। अपने ग्रुप में जोड़ें ये नंबर: +12252888926*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे ?