भाजपा प्रत्याशियों के संभावित नाम : शत्रुघ्न का पत्ता साफ, रविशंकर प्रसाद हो सकते हैं पटना साहिब से प्रत्याशी

Font Size

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 11 राज्यों से अपने कई उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी नामों पर मुहर लगायी गयी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल थे। यह मैराथन बैठक 10 घंटे से ज्यादा चली। इस बैठक में उन नामों को पहले मंजूरी दी गयी जिन पर कोई विवाद नहीं था।
शनिवार देर रात तक जिन राज्यों के नामों पर चर्चा की गयी उनमें बिहार, असम, ओडिशा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जो नाम पार्टी की ओर से तय कर दिये गये हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-

-नितिन गडकरी को नागपुर से फिर बनाया गया उम्मीदवार
-किरीट सोमैया को मुंबई नॉर्थ ईस्ट से फिर मिला पार्टी का टिकट

-पूनम महाजन भी दोबारा टिकट हासिल करने में सफल, मुंबई सेंट्रल से बनीं उम्मीदवार
-केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह को दोबारा आरा से उम्मीदवार बनाया गया
-सूची में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया, वह काफी समय से बगावत कर रहे थे
-शत्रुघ्न सिन्हा की जगह रविशंकर प्रसाद होंगे पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार

-केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से बनाया गया है उम्मीदवार
-भागलपुर से शाहनवाज हुसैन का भी टिकट कटा, उनकी भागलपुर सीट जदयू के खाते में गयी
-भाजपा ने बिहार की बाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, गया, झंझारपुर सीट जदयू को दी
-पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी को छपरा से फिर मिला पार्टी का टिकट
-पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया

You cannot copy content of this page