Font Size
चंडीगढ़। हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए अक्तूबर 2014 से अभी तक कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 9870 जेबीटी,1210 टीजीटी तथा 8291 पीजीटी अध्यापकों की सीधी भर्ती की गई जिनमें से 8376 जेबीटी,1137 टीजीटी,2159 पीजीटी अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण करवाना सुनिश्चित किया गया। इनके अलावा, 1942 टीजीटी एवं 5291 पीजीटी अध्यापकों के पद पदौन्नति से भरे गए हैं।
श्री शर्मा ने आगे जानकारी दी कि 8450 टीजीटी तथा 8145 पीजीटी अध्यापकों के पदों को जल्द ही सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इसके लिए मांग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।