शिवसेना का तंज, अमेरिका-फ्रांस क्‍या करेंगे, लड़ना तो हमें ही पड़ेगा!

Font Size

मुम्बई। शिवसेना ने मोदी सरकार पर कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर तंज कसा है। पुलवामा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही जंग को रोककर पाकिस्‍तान को करारा जवाब देने की सलाह शिवसेना ने सामना के संपादकीय में दी है। शिवसेना का कहना है कि अमेरिका-फ्रांस क्‍या करेंगे, लड़ना तो हमें ही पड़ेगा।

सामना के आज के संपादकीय में लिखा है, ‘पुलवामा हमले के बाद फिलहाल पाकिस्‍तान को सबक सिखानेवाली जोरदार बातें हर स्‍तर पर चल रही हैं। विशेषकर सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश खूब प्रसारित हो रहे हैं। हालांकि उसका उतना ही मजाक भी बनाया जा रहा है। यह मामला ‘हाऊ इज द जोश’ जैसा है। हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान का युद्ध इस समय सोशल मीडिया पर खेला जा रहा है।

यह युद्ध भाजपा-मोदी बनाम अन्‍य का है। यह युद्ध प्रचार की धुआंधार शुरुआत है। पुलवामा हमला और बलिदान इस प्रचार का हिस्‍सा न बनने पाए।’ आगे लिखा है, ‘पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की जोरदार बातें चल रही हैं। सबक सिखाओं, तब बोलो। पठानकोट, उरी और अब पुलवामा जैसे लगातार तीन हमलों के बावजूद हम सिर्फ धममियां ही दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page