Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा में पहली बार जींद विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का प्रयोग किया जाएगा जिसके द्वारा मतदाता को यह जानकारी मिल सकेगी कि उसके द्वारा दिया गया मत उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसके लिए उसने ईवीएम का बटन दबाया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज जींद में सामान्य ऑबर्जवर श्री सौरभ भगत ने उपचुनाव की तैयारियों के लिए एक बैठक ली, जिसमें अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री भगत ने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाया जायेगा। इसको लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। चुनाव में आधुनिक तकनीक से युक्त वीवी पीएटी मशीनों का प्रयोग किया जायेगा। मतदाता मतदान करने के बाद सात सैकेण्ड तक मशीन की स्क्रीन पर यह देख सकेगा कि उसका मत किस उम्मीदवार को गया है।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। अगर कोई नियम की उंल्लघना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर वैब कास्टिंग कैमरे तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर वीडियोग्राफी कैमरे लगवाये जाएंगे।