पीएम मोदी ने नए साल के पहले दिन खास इंटरव्यू में किए कई खुलासे

Font Size

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने कहा कि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से बातचीत का विरोध नहीं किया है। चाहे मोदी हो या मनमोहन सिंह सभी ने बातचीत की वकालत की है। मेरा केवल यह कहना है बम की आवाज में बातचीत की आवाज दब जाती है इसलिए सीमा पार से आतंकवाद पर रोक लगनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के घुसपैठ का जवाब देने का काम चल रहा है। मैं इस संबंध में मीडिया के समक्ष कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।

श्री मोदी ने आज ए इन आई न्यूज एजेंसी की संपादक स्मिता प्रकाश को दिए खास इंटरव्यू में कई अहम मुद्दों पर बेबाक मत रखा। उन्होंने कहा कि राफेल डील से सबंधित मुद्दे निराधार उठाये जा रहे हैं। मैं इस संबंध में संसद और सार्वजनिक स्थलों पर पूरी बात रख चुका हूं। किसी को बार बार बोलने की आदत लग गयी है इसलिए मैं उसी में उलझ कर रहना नहीं चाहता क्योंकि देश के लिए मझे काम करना है। चाहे लोग जितने आरोप लगाए और मुझे जितनी गालियां दें मैं ईमानदारी से देश की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा को 2019 का चुनाव जनता बनाम महागठबंधन होगा।

पीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान अब तक की कई लड़ाई से नहीं सुधरा तो उसे सुधारने के लिए एक स्ट्राइक काफी नहीं है।

उन्होंने कहा कि :

-कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई

राफेल पर निरधार आरोप लगाने की आदत लग गयी है

कुछ लोग गांधी परिवार के लिए जमकरियाँ छुपा रहे हैं

उरी हमले से मैं बैचेन था

पाकिस्तान को सुधारने में समय लगेगा

चुनाव का एजेंडा देश को जनता तय करेगी

अगस्त वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस ने मिशेल के लिए वकील भेजा

मेरे काम के बारे में जनता बताएगी

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मैंने अनुमति दी

मुझे देश के युवाओं व जनता पर भरोसा है

भाजपा की सरकार में देश के विकास को गति मिली है

कर्जमाफी के बारे में कांग्रेस ने झूठ बोला

उन्होंने कहा कि देश में हिंसा की एक घटना भी बर्दाश्त नहीं

महागठबंधन की राय एकमत नहीं

एन डी ए से कई दल जुड़े हैं

राफेल मामले पर मुझ पर कोई आरोप नहीं

संसद मेम अछि चर्चा होनी चाहिए

सर्जिकल स्ट्राइक करना जोखिम भरा था

जवानों की सुरक्षा के लिए मैं चिंतित था

मैंने सेना को खुली छूट दी

सर्जिकल स्ट्राइक की दो बार तारीख बदली गयी

ट्रेनिंग स्पेशल तरीके से गुप्त रूप में दी गयी

मेरे लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस था

मैं पूरी तन्मयता से इसमें रुचि ले रहा था

मेरा आदेश था कि सफल हो या विफक लेकिन सूर्योदय से पहले वापस आना है

जबानों आए पूछ कर उन्हें इस मिशन में शामिल किया गया था

पूरी रात इंताजर किया और सूर्योदय के दो घंटे बाद जानकारी मिली

उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार करना चाहिए

नोटबन्दी ने देश लो आर्थिक मजबूती दी

पीएम ने कहा को बैंक पैसा लेकर देश से भागने वालों को वापस लाएंगे

समानांतर व्यवस्था ने देश की अर्थ व्यवस्था को खोखला किया

राममंदिर के मुद्दे को सत्ता में सत्तर साल रहने वालों ने लटकाया

कालेधन वालों को मैने पहले ही सावधान किया था

उन्होंने कहा कि देश में फर्स्ट फैमिली के रूप में जाना जाने वाले लोग बेल पर बाहर हैं

पूर्व विटी मंत्री अदालत के चक्कर लगा रहे हैं

लेकिन कोई भाजपा के विरोधी हैं इसलिए किसी को परेशान किया जाय ऐसा नहीं है

उन्होंने कहा कि गबन करने वालों को देश छोड़ कर क्यों भागना पड़ा

अगर पुरानी सरकार होती तो वे लोग खाते पीते रहते

सवाल तो यह है कि वे लोग भागे क्यों

पीएम ने कहा कि उर्जित पटेल पिछले पांच छह माह से पद छोड़ना चाहते थे।

उन्होंने मुझसे कई बार मिल कर मुझसे कहा चुके थे

उनपर कोई राजनीतिक दबाव नही था

उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया

उनका काम रिज़र्व बैंक गवर्नर के रूप में काफी अच्छा था

राफेल मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति का बयान आ गया

इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री का बयान आ गया

संबंधित कम्पनी का बयान आ गया

देश की सुप्रीम कोर्ट ने इस पर निर्णय दे दिया

लेकिन कुछ राजनीतिक दलों के नेता को बोलने की आदत लग गयी है

पीएम ने कहा कि सवाल इस बात का है कि आजदी के बाद से ही अब तक डिफेंस सौदे में हमेशा विवाद क्यों होते रहे हैं

मैं किसी के अनर्गल आरोप के कारण देश की सेना को निहत्था नहीं छोड़ सकता

में देश को क्या आवश्यकता है उसकी पूर्ती करता रहूँगा

राम मंदिर मुद्दे पर न्यायिक प्रक्रिया का इंताजर करना चाहिए

देखिए ट्रिपल तलाक का अध्यदेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाया गया है

हमने मेनिफेस्टो में भी लिखा है कि इस मामले पर कदम उठाएंगे

राम मंदिर मामले में कांग्रेस के मित्रों से विनती करता हूँ कि वे अपने वकीलों को कोर्ट में अड़ंगा लगाने से रोकें

इस समस्या का कोर्ट में समाधान निकलने दें

उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार सभी कदम उठाने को तैयार हैं

न्यायिक प्रक्रिया से पहले कोई अध्यादेश नहीं

पीएम ने कहा कि

You cannot copy content of this page