अवहेलना करने वालों पर की गई कार्रवाई
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष टीमों का गठन करके 48 घंटे तक राऊंड ओ क्लॉक चलाया गया अभियान
– सडक़ों, वृक्षों एवं ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पानी का किया गया और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां करने वालों के किए गए चालान
गुरूग्राम। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा जारी ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पालना में नगर निगम द्वारा लगातार 48 घंटे तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान ग्रैप की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने के लिए सडक़ों, वृक्षों एवं ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव किया गया और हमेशा की तरह मुख्य सडक़ों की सफाई स्वीपिंग मशीनों से लगातार जारी है।
विशेष अभियान के दूसरे दिन 17 उल्लंघनकर्ताओं पर 2 लाख 25 हजार रूपए के चालान किए गए
– निर्माण गतिविधियां करने वाले 6 लोगों पर 1 लाख 70 हजार रूपए के चालान
– बिना ढक़ी निर्माण सामग्री बेचने वाले 11 लोगों पर 55 हजार रूपए के चालान किए
गए।
मुख्य सडक़ों की सफाई : नगर निगम गुरूग्राम की चार स्वीपिंग मशीनों द्वारा रात्रि के समय इफ्को चौक से महावीर चौक, साइबर पार्क से हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन, स्टार मॉल से सैक्टर-45 रैडलाईट तथा राजीव चौक से सुभाष चौक तक सडक़ की मैकेनिकल सफाई की।
सडक़ों-वृक्षों पर पानी का छिडक़ाव : बागवानी शाखा एवं दमकल शाखा द्वारा हीरो होंडा चौक से सैक्टर-10ए, बसई चौक से उमंग भारद्वाज चौक, सैक्टर-4/7 चौक से सैक्टर-9 चौक, पटौदी चौक से न्यू कॉलोनी मोड़, द्वारका एक्सप्रेस-वे, महावीर चौक से इफ्को चौक, ओल्ड दिल्ली रोड़, शीतला माता रोड़, हीरो होंडा चौक से बख्तावर चौक, टीकली रोड़, सुभाष चौक से वाटिका चौक, वाटिका चौक से घाटा गांव तक पानी का छिडक़ाव किया। इसके साथ ही ग्रीन बैल्ट एरिया में बागवानी कचरे को श्रैड करके डाला गया।
‘ग्रैप की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 48 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए हैं।’-यशपाल यादव, आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।
‘सडक़ों-वृक्षों पर पानी का छिडक़ाव करने के साथ ही मुख्य सडक़ों की सफाई मैकेनिकल की जा रही है, ताकि धूल ना उड़े।’-वाईएस गुप्ता, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर नगर निगम गुरूग्राम।