Font Size
चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से रोहतक में बनाए गए ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक की तर्ज पर कैथल में नरवाना-कुरूक्षेत्र रेलवे लाईन को भी ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक बनाने का आग्रह किया है। लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में भारत के पहले ऐलीवेटिड रेल ट्रैक की तर्ज पर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजैक्ट लगाने हेतू राज्य सरकार को अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री को लिखे एक पत्र में श्री मनोहर लाल ने कहा है कि तीन महत्वपूर्ण सडक़ों नामत: कैथल-करनाल राज्य राजमार्ग संख्या-8, कैथल शहर के बाहर से सर्कुलर रोड़ और कैथल में थानेसर-ढ़ांड-कैथल रोड़ पर नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन क्रमश: आरडी 38/4/5 (एलसी 33), आरडी 39/4/5 (एलसी 34बी) और आरडी 40/1/2 (एलसी 34ए) हैं, इन सभी क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी के निर्माण की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि चूंकि इन स्थानों के क्रॉसिंग पर बड़े सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों और बस स्टैंड के नजदीक स्थित होने के कारण यातायात की भीड़ रहती है। यहां पर भूमि अधिग्रहण में कठिनाइयां होंगी, जिसके कारण यहां आरओबी का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि इसलिए इन तीन आरओबी/आरयूबी के निर्माण की बजाय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक का निर्माण करना आर्थिक रुप से भी सही रहेगा।