गुजरात सरकार ने किए किसानों के 650 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ

Font Size

अहमदाबाद। सरकार बनते ही एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं। इस फैसले के बाद अब गुजरात सरकार ने भी किसानों पर मेहरबानी दिखाई है। गुजरात सरकार ने किसानों का कर्ज तो माफ नहीं किया है लेकिन किसानों के करीब 650 करोड़ रुपए के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं। सरकार ने यह फैसला जसदन में होने वाले उपचुनाव में वोटिंग से पहले लिया है।

इस फैसले के तहत करीब 6 लाख 22 हजार ग्राहकों के बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार बिजली बिल नहींं भरने के चलते काटे गए कनेक्शन भी दोबारा शुरू करेगी। हालांकि यह फैसला ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित रहेगा, शहरों में यह लागू नहीं होगा।

जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर उन्हें अपने पाले में ले लिया है और इससे उसे 2019 लोकसभा चुनाव में भी काफी मदद मिलेगी। इन सब में बीजेपी बैकफुट पर दिख रही थी। इसके चलते गुजरात सरकार का यह कदम उसे फिर से किसानों के बीच अपनी छवि चमकाने में खास योगदान दे सकता है।

You cannot copy content of this page