चंडीगढ़ : डीएसपी साउथ की निगरानी में एक स्पेशल टीम ने रविवार देर रात सेक्टर-44डी के एक घर में छापामारी कर 12 बिजनेसमैन सट्टा लगाते दबोचे हैं। मौके से 4,12,350 रुपये भी रिकवर किए गए हैं। मकान नंबर 3147 में मालिक राजेंद्र कुमार उर्फ नीलू के इशारे पर सट्टा चल रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह सट्टा हॉकी वर्ल्ड कप के मैच पर लगाया जा रहा था। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत सेक्शन-3, 5 और 13 में केस रजिस्टर्ड किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों को एक हजार रुपये के बदले 10 हजार रुपये सट्टे का लालच दिया गया था। पिछले माह भी सेक्टर-17 व अन्य जगहों पर शहर के नामचीन होटलों में पुलिस ने रेड कर हाईप्रोफाइल सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया था।
ये आरोपित दबोचे
-44डी का 50 वर्षीय राजेंद्र कुमार, जो जंक डीलर है।
-सेक्टर-30 के मकान नंबर 1285 का रहने वाला 55 वर्षीय अश्विनी कुमार, जो सेक्टर-29 में ढाबा चलाता है।
-खरड़ के स्वराज नगर के मकान नंबर 129 का रहने वाला 50 वर्षीय देवेंद्र सिंह, जो रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस करता है।
-सेक्टर-33ए के मकान नंबर 103 का रहने वाला 40 वर्षीय राकेश कुमार, जो सेक्टर-33 में पेइंग गेस्ट हाउस चलाता है।
-गांव बुडैल के मकान नंबर 1532 का रहने वाला 38 वर्षीय खलील अहमद, जो कपड़ा व्यापारी है।
-जीरकपुर के बलटाना का फेज-3 सैनी विहार के मकान नंबर 1241 का रहने वाला 31 वर्षीय पितांबर भट्ट, जीरकपुर में किराने की दुकान है।
-रामदरबार फेज-1 के मकान नंबर 1379 का 53 वर्षीय ओमपाल, जो कैटरिंग का बिजनेस करता है।
-सेक्टर-27डी के मकान नंबर 3396 का रहने वाला 53 वर्षीय प्रमोद कुमार, जो सेक्टर-34 में फर्नीचर की दुकान चलाता है।
-सेक्टर-23 के मकान नंबर-3324 का रहने वाला 53 वर्षीय अनिल कुमार, जो सेक्टर-30 में नाथ एंटरप्राइजेज के नाम से होलसेल मेडिसन की दुकान चलाता है।
-बुडै़ल के मकान नंबर 1628 का रहने वाले सुरेंद्र सिंह, जो ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है।
-सेक्टर-38 के मकान नंबर 809 का रहने वाला 40 वर्षीय रंजीत सिंह, जो सेक्टर-22 में महादुर्गा एंटरप्राइजेज गारमेंट्स टेलिंग शॉप में हेल्पर है।
-सेक्टर-56 के मकान नंबर 2602 का रहने वाला 26 वर्षीय राहुल गर्ग, जो मोहाली फेज वन में मोबाइल सेल व रिपेयर की दुकान में पार्टनर है।
आरोपितों की 8 गाडिय़ां भी जब्त
पुलिस ने मौके से 8 गाडिय़ां आल्टो कार, आइ-20 कार, बोलेरो, 2 एक्टिवा, एक स्कूटर व कार, ऑडी कार बरामद की हैं।