Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 17 से 19 दिसंबर 2018 तक हिसार में राजकीय कालेजों की तीन दिवसीय वर्कशॉप लगाई जाएगी जिसमें ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के बारे में जानकारी दी जाएगी।
विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अधिकतर कार्य डिजिटली तौर पर किए जा रहे हैं। कुछ राजकीय कालेजों में ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के कार्यों में कर्मचारियों व अधिकारियों को ऑनलाइन की सही जानकारी न होने के कारण परेशानी होती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आगामी 17 से 19 दिसंबर 2018 तक हिसार में जिला फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद, महम व हांसी के अंतर्गत आने वाले राजकीय कालेजों की तीन दिवसीय वर्कशॉप लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र के सभी राजकीय कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी इस कार्य को करने में रूचि रखते हैं उनके नाम हिपा गुरूग्राम में भेजने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा विभाग को भी प्रेषित करें।