अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विद्वान करेंगे मंथन

Font Size

अमेरिकी शोध परिषद के सेमीनार में पहली बार शिरकत करेगा केएसडीएसयू

सेमिनार के संयोजक कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा

दरभंगा : संस्कृत विवि व मगध विवि के जेडी वुमेन्स कॉलेज के स्नातकोत्तर दर्शन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 व 4 जनवरी को एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। काउंसिल फॉर रिसर्च इन वैल्यू एंड फिलोसफी यानी( आर वी पी ), वाशिंगटन डी सी की अगुआई में जे डी वुमेन्स कॉलेज पटना में आयोजित इस सेमिनार का विषय वस्तु ” वैश्विक युग में मनुष्य बनने की पुनरशिक्षा : अंतर्विरोध निराकरण ” रखा गया है।

 

मालूम हो कि अमेरिकी शोध परिषद के नेतृत्व में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में संस्कृत विवि पहली बार शिरकत करने जा रहा है और सेमिनार के संयोजक भी कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा ही हैं। उक्त जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ निशिकांत प्र0 सिंह ने बताया कि पटना मे आयोजित उक्त सेमिनार के जेनेरल प्रेसिडेंट बीएन0 मण्डल विवि , मधेपुरा के पूर्व वीसी डा0 आरपी0 श्रीवास्तव होंगे एवम् मुख्य संरक्षक होंगे मगध विवि के वीसी डा0 मो0 इश्तियाक। वहीं संरक्षक मण्डल में मगध विवि के पीवीसी डा0 क्रितेश्वर प्रसाद व आइसिपिआर, दिल्ली के सदस्य डा0 आरसी0 सिन्हा शामिल हैं। जेडी वुमेन्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 सुभाष प्रसाद सिन्हा व राजकीय संस्कृत कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य डा0 कुलानंद झा आयोजक अध्यक्षक बनाये गए हैं। इसके अलावा विभिन्न विवि के तकरीबन 30 विद्वानों को आयोजन समिति में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि सेमिनार में भागीदारी के लिए 15 दिसम्बर से पूर्व पंजीयन करा लेना होगा। शोध पत्र अंग्रेजी,संस्कृत व हिन्दी में करीब 500 शब्दों में लिया जायेगा। शोधार्थी के लिए 800 रु तथा अन्य के लिए 1200 रु पंजीयन शुल्क तय किया गया है।

You cannot copy content of this page