पीएम मोदी  ने वोटरों से की एमपी और मिजोरम में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

Font Size

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में बुधवार को 230 सीटों पर और मिजोरम में मतदान चल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन और नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मिजोरम और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश में आज मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। पीएम ने मिजोरम की जानता, खासतौर पर युवाओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए तथा मिजोरम में सभी 40 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मध्यप्रदेश में 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा।

You cannot copy content of this page