Font Size
गुरूग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 नवंबर को जिला के गांव सुल्तानपुर में होने वाली जन विकास रैली की तैयारियों का आज उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने एसपीजी के अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लिया। इस रैली स्थल पर एसपीजी की टीम पहुंच चुकी है और उन्होंने वीआईपी एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का बारिकी से अवलोकन किया।
सोमवार 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव सुल्तानपुर के पास से केएमपी ऐक्सपै्रस-वे का लोकार्पण करेंगे और वहीं पर जन विकास रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वहां पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिए विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उदघाटन भी किया जाएगा। इस गरीमापूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तथा अन्य कई विशिष्ठ महानुभावों के पहंुचने के कारण वीआईपी एरिया की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की जा रही है। एसपीजी की टीम अपनी देख-रेख में प्रधानमंत्री की स्टेज से लेकर वीआईपी एरिया की तैयारियां पूरी करवाएगी।
एसपीजी की इस टीम में एआईजी जे पी शाही के अलावा, एसपीजी अधिकारी रजत शर्मा तथा योगेश कुमार भी शामिल हैं। इस टीम ने आज उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा पुलिस उपायुक्त कुलविंद्र सिंह को साथ लेकर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बारिकी से अध्ययन किया और गुरूग्राम पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस टीम को बताया गया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जन विकास रैली स्थल के नजदीक ही तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। रैली स्थल पर एक मुख्य स्टेज बनाई जाएगी तथा उसके दाई तरफ वीआईपी स्टेज बनेगी जिस पर प्रदेश के मंत्रीगण तथा विधायकगण सहित अतिविशिष्ठ व्यक्ति रैली के दिन विराजमान होंगे। इसके अलावा, एक अन्य स्टेज सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले अमले के लिए बनाई जाएगी जहां से प्रदेशभर से ड्यूटी पर लगाए गए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और रैली में आने वाली जनता को बांधे रखेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहुंची एसपीजी की टीम ने बताया कि 19 नवंबर को जन विकास रैली में आने वाले लोग केवल मोबाइल अपने साथ ला सकते हैं, उसके अलावा, रैली में कोई अन्य वस्तु लाने की अनुमति नही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री तथा वीआईपी स्टेज एरिया में आज से ही एक्सेस कंट्रोल लागू हो जाएगा जिसके मायने हैं कि उस एरिया में जाने वाले हर व्यक्ति की पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि रैली स्थल पर कोई भी सामान अथवा वस्तु आएंगी उसकी पहले जांच होगी। एसपीजी की टीम ने यह भी कहा कि रैली में आने वाले मंत्रीगण तथा अन्य विशिष्ठ अतिथियों के साथ शस्त्र सहित किसी भी पीएसओ को रैली स्थल पर आने की अनुमति नही होगी। पीएसओ के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने टीम को अवगत करवाया कि मुख्य स्टेज के सामने पण्डाल को अलग-अलग सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली में पहुंचने वाले श्रोताओं के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और रैली स्थल पर पेयजल तथा शौचालयों का भी उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जगह के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
एसपीजी की टीम ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की रीयल टाईम रिहर्सल 18 नवंबर को की जाएगी। साथ ही बताया गया कि हैलीकोप्टर की ट्रायल लैंडिंग 17 नवंबर को होगी। रैली स्थल पर जोर-शोर से तैयारियों का काम चल रहा है। मुख्य स्टेज से कुछ दूरी पर डी एरिया से बाहर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सैंटर बनाया जा रहा है जिसमें इंटरनेट सुविधा से युक्त कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था होगी। इस रैली को कवर करने के लिए गुरूग्राम, दिल्ली तथा अन्य स्थानों से आने वाले मीडिया प्रतिनिधि इस मीडिया सैंटर का प्रयोग अपने समाचार भेजने में कर सकंेगे।
आज के जिला प्रशासन व एसपीजी की टीम द्वारा रैली स्थल के अवलोकन के समय उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के अलावा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कुलविंद्र सिंह, पटौदी के एसडीएम विवेक कालिया, सिविल सर्जन डा. बी के राजौरा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्र मोहन, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार आदि कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।