गुरुग्राम। गुरूग्राम में 12 नवंबर को हरियाणा सीएसआर(कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) समिट- 2018 का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे । यह राज्य स्तरीय समिट गुरूग्राम के सैक्टर-29 स्थित पावर ग्रिड आॅडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा विषेशकर गुरुग्राम में बहुत सारी कम्पनिया है जिनके लिए सीएसआर के तहत धनराशि खर्च करनी आवशयक है परन्तु उन्हें यह नहीं पता होता कि वे किस प्रकार अपने सीएसआर फंड्स का सदुपयोग कर सकते है । उनकी इसी दुविधा को दूर करने और सीएसआर फंड्स के सही इस्तेमाल में मदद करने के लिए इस समिट का आयोजन किया जा रहा है । मुख़्यमंत्री इस मौके पर सीएसआर में अब तक बेहतरीन कार्य करने वाले कॉर्पोरेट्स, जिलों, ऑफिसर्स आदि को भी सम्मानित करेंगे । यही नहीं, इस मौके पर सी एस आर एडवाइजरी बोर्ड की वेबसाइट भी लॉंच की जाएगी और एम ओ यु भी साइन किये जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस वैबसाईट पर सरकारी विभाग के मुख्यालयों व जिलों की आईडी बना ली गई है। इस वैबसाईट के माध्यम से कंपनियो को अपने स्तर पर सीएसआर प्रौजेक्ट अर्थात् ‘शैल्फ आॅफ प्रौजेक्ट‘ भी डालने का विकल्प दिया गया था । यदि कोई कंपनी सीएसआर के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहती है तो वह वैबसाईट के माध्यम से भी आॅनलाइन अप्लाई कर सकती थी । इस वैबसाईट के माध्यम से जहां एक ओर कंपनी सीएसआर के तहत गतिविधियां चलाने के बारे में आइडियाज अपलोड किये है , वही जिला और सरकारी विभाग भी अपनी रिक्वायरमेंट भी डाली है कि उन्हें किस परियोजना में सीएसआर फंड की आवश्यकता है। इस वैबसाईट पर सीएसआर में किए गए अच्छे कार्यों की सक्सेस स्टोरी भी अपलोड किए जाने का आप्शन दिया गया है। इसके अलावा, कंपनियां सीएसआर के तहत अपने प्रौजेक्ट की अप्रूवल के लिए भी वैबसाईट पर अप्लाई कर सकेंगी ।
सीएसआर फंड के सही उपयोग के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तर पर सीएसआर समिट के आयोेजन करने का निर्णय लिया है ताकि प्रदेश में विकास कार्य तथा सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान इंडियन इंस्टिटूयट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयरस मानेसर के साथ हरियाणा सरकार द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने, सीएसआर पॉलिसी तैयार करने, कॉर्पोरेट जगत के साथ तालमेल स्थापित करने, परियोजना की निगरानी करने तथा परियोजना आधारित क्षमता निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। हरियाणा सीएसआर समिट के लिए इंडियन इंस्टिटूयट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयरस तथा केपीएमजी नालेज पार्टनर है ।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सीएसआर फंड के सही इस्तेमाल के लिए प्रौजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाई जाएगी, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित परियोजनाओं तथा सरकारी विभागों में योेजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीएसआर फंड के यूटिलाइजेशन का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में मल्टी नेशनल कंपनियां काफी संख्या में होने के कारण इसे सीएसआर का हब समझा जाता है। गुरूग्राम प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां सीएसआर फंड के यूटिलाइजेशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है जिसके माध्यम से कंपनियों को सिंगल प्वाइंट आॅफ काॅन्टैक्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएसआर सिंगल विंडो बनने उपरांत गुरूग्राम जिला में सीएसआर के तहत लगभग 200 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया गया है।
गौरतलब है कि कंपनियों के सीएसआर फंड को सही ढंग से प्रयोग करने के लिए गुरूग्राम जिला में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की पहल की गई और इसी को देखते हुए अब राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को करेंगे । सीएसआर फंड के मामले में गुरूग्राम की इस पहल को सर्वत्र सराहा जा रहा है।
मनोहर लाल करेंगे सीएसआर समिट- 2018 का उदघाटन, बेहतर कार्य करने वाली कंपनियां होंगी सम्मानित
Font Size