मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन आज, भाजपा ने जारी की चौथी सूची

Font Size

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है। भाजपा ने चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में कुल सात विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

पार्टी ने पवई सीट से प्रहलाद लोधी को टिकट दिया है वहीं पन्ना और लखनादौन (एसटी) सीट से ब्रिजेंदर सिंह और विजय उकई को मैदान में उतारा गया है। इसी तरह सिवनी मालवा और भोपाल उत्तर से प्रेमशंकर वर्मा और फातिमा रसुल को चुनावी मैदान मे उतारा गया है। जबकि माहिपुर और गरोठ से पार्टी ने बहादुर सिंह चौहान देवीलाल धाकड़ पर दाव खेला है।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कुल 32 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को पार्टी ने गोविंदपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बाबूलाल गौर इस सीट पर ख़ुद या बहू के टिकट के लिए अड़े हुए थे। इंदौर-3 सीट पर बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ पार्टी टिकट पर इंदौर-4 सीट से क़िस्मत आज़माएंगी।

You cannot copy content of this page