विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी पर हमला

Font Size

विशाखापट्टनम । आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर गुरुवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगनमोहन रेड्डी पर हमला होने की खबर है। शुरुआती रिपोर्टों के मुतार्बिक इस हमले में जगन की बाईं बांह में घाव हो गया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनकी शर्ट पर खून के दाग हैं।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जगनमोहन रेड्डी एयरपोर्ट लाउंज में बोर्डिंग पास का इंतजार करने आए थे। इस दौरान एक अनजान युवक उनके पास आया और सेल्फी खिंचवाने का आग्रह करने लगा, और अचानक जगन मोहन पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस अब व्यक्ति को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जगन मोहन को सुरक्षित जगह ले जाया गया है और युवक ने ऐसा क्यों किया, या फिर उसका किसी राजनीतिक दल से संबंध है या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद अब एयरपोर्ट पर सवालिया निशान उठना शुरु हो गया है कि आखिर इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह हमला कैसे हो गया?

You cannot copy content of this page