म्‍यामांर से दिल्‍ली लाई जा रही एक अरब रुपये की हेरोइन बरामद

Font Size

नई दिल्ली । दिल्‍ली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्‍स की खेप बरामद की है। पुलिस ने चाय की पत्‍ती से भरे ट्रक से एक अरब रुपये की हेरोइन बरामद की है। ड्रग्‍स की इतनी बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दिल्‍ली के अंदर ड्रग्‍स की बड़ी खेप आने वाली है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और जांच शुरू की। जांच के दौरान एक ट्रक में चाय की पत्‍ती लदी हुई थी। जांच के दौरान ट्रक के अंदर से 25 किलो हिरोइन बरामद की गई। इस ड्रग्‍स की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत एक अरब रुपये बताई जा रही है।

इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने साहिद और घनश्‍याम नामके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ड्रग्‍स म्यामांर से मणीपुर होते हुए, पटना, वाराणसी, लखनऊ से दिल्‍ली लाई जा रही थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

You cannot copy content of this page