देश व समाज निर्माण को बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता है ‘स्वच्छता सेवा पदयात्रा’ : जीएल शर्मा

Font Size

गुरुग्राम। प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा डेयरी प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा के नेतृत्व में गुरुग्राम विधानसभा के अर्जुन मंडल क्षेत्र में चतुर्थ चरण की अंतिम पदयात्रा रविवार को कार्यकर्ताओं की हुजुम के साथ संपन्न हो गई। भारी संख्या में मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा और विकास पदयात्रा में भाग लेकर स्वच्छता सेवा मिशन के उद्देश्यों के साथ ही देश व समाज निर्माण को प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की विकास कार्यक्रमों, उपलब्धियों व योजनाओं को स्थानीय जनता-जनार्दन के सामने रखा।
स्वच्छता सेवा व विकास पदयात्रा के इस चरण में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के उत्साह को दोगुना करते हुए जीएल शर्मा ने कहा कि दशकों से भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता देश व समाज निर्माण के लिए तपते-खपते रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम मनोहर लाल के सामने देश व समाज बनाने की बड़ी चुनौती है, जिसे वे पिछले चार सालों से इस उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर स्वयं को खपा रहे हैं। इस ‘यज्ञ-आहुति’ में कार्यकर्ताओं का भी पसीना भी जलता है।

उन्होंने कहा, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि देश का कोई प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर इतने बड़े पैमाने पर जन आग्रही हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि स्वच्छता अभियान की सफलता जन-जागरूकता को चरम पर ले जाने में निहीत है और यह बिना रूके अनवरत चलते रहने वाला कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री का सपना है कि अगले साल जब हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म-जयंती मनाएं, तो देश के नागरिक होने के नाते व्यवहारिक रूप में देश को स्वच्छ रखने की संकल्प शक्ति व समर्पण की श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित कर सकें। हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के इसी संकल्प को लेकर 15 से 20 किमी. तक की लंबी पदयात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेकर जन-जागरूकता का प्रसार कर रहे हैं। साथ ही, हम इस पदयात्रा में अपनी सरकार की गरीबोन्मुख व जन कल्याणकारी नीतियों, पर्यावरण हितैषी विकास योजनाओं, कार्यक्रमों को भी जनता के सामने रख रहे हैं।
पदयात्रा अमर कॉलोनी शिव मंदिर शुरू होकर मनोहर नगर, बलदेवनगर, ज्योति पार्क, मदनपुरी, प्रतापनगर, विजय पार्क, सुभाषनगर, नई बस्ती, अर्जुन नगर, वीर नगर, नई आबादी, रामनगर, शक्तिनगर होते हुए चार-आठ मरला कृष्ण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

पदयात्रा में अर्जुन मंडल अध्यक्ष महेश वशिष्ट, निगरानी समिति के अध्यक्ष सुमेर तंवर, वार्ड 21 पार्षद धर्मवीर, महामंत्री सोमदत्त वशिष्ट, सुदेश वर्मा, बस्ती राम, मनोज वशिष्ट, महिला मोर्चा नेहा वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजन दत्त, जिला ओबीसी मोर्चा प्रेमचंद मौर्या, महेंद्र मुनी, यशोदा देवी, अंशू चौहान, बिहारी लाल कालरा, ओमकार खुराना, सुनील वर्मा, जगदीप नारायण, तारावंती टुटेजा, जोगिंद्र धनखड़, रमेश गोला, दलबीर, रामकिशन कौशिक, आरपी कौशिक, श्रीभगवान शर्मा, भागीरथ भारद्वाज, संतोष शर्मा, सुनीता कथुरिया, शमशेर दहिया, असोक सेन, कृष्णा लुथरा, निषाद, कृष्णा, अजीत भारद्वाज, पवित्र वशिष्ट, करण वर्मा, सुभाष अदलखा, मनमोहन कपूर, प्रताप सिंह राजावत, जवाहर खरबंदा, बृजेश पाठक, चंद्रिका शाहा, राजुकमार गोयल, मदन शर्मा, दीपक चावला, सत्येंद्र राठी, गजेंद्र अग्रवाल, संजय भारद्वाज, हिमांशू वर्मा, पीयूष शर्मा, मयंक मल्होत्रा, अंकित कुमार, पीयूष कौशिक, दीपांशू शर्मा, कुश मेहता, लवनीश डंग, अरूणा अरोड़ा, विपिन आहुजा, बीएम कौशिक, सुभाष गांधी, प्रकाश, वेद गांधीनगर, रंजन शर्मा, इंद्रपाल, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page