जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु, 45 मैच में 384 खिलाड़ी होंगे शामिल

Font Size

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन आया 13 मैचों का परिणाम

जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु, 45 मैच में 384 खिलाड़ी होंगे शामिल 2
फरीदाबाद/तिगांव : मोठूका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय,फरीदाबाद में 24 सितंबर से 26 सितंबर 2018 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में देश भर से नवोदय विद्यालयों में पढने वाले 384 चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। ये मैच तीन स्तर पर आयोजित होंगे। 14 वर्ष आयु वर्ग, 14-17 वर्ष आयु वर्ग तथा 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर चयनित विद्यार्थी एस.जी.एफ.आई. द्वारा आयोजित कराए जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में नवोदय विद्यालय समिति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस भव्य शुभारंभ के मुख्य अतिथि बिश्वाजीत कुमार सिंह, आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति का स्वागत बी.एल. मरोडिया, उपायुक्त नविस, जयपुर संभाग द्वारा शॉल व पुस्तक भेंट कर किया गया। इसके उपरान्त सभी आठ क्षेत्रीय कार्यालय- भोपाल, चण्डीगढ, हेैदराबाद, लखनउ, पटना, पुणे, शिलांग और जयपुर से आए छात्रों ने मार्च पास करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। जयपुर संभाग नवोदय विद्यालय समिति के मुखिया बीएल. मरोडिया ने कार्यक्रम में पधारने पर मुख्य अतिथि बिश्वाजीत कुमार सिंह के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की तथा सभी गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर अमर सिंह सरपंच मोठूका नंगला, नानक चंद पूर्व चेयरमैन जिला परिषद फरीदाबाद, देवेन्द्र गोयल सरपंच अरूआ, कालूराम सरपंच छॉंयसा, बृजभान सरपंच फज्जूपुर, राजेश रावत, अध्यक्ष क्षत्रिय सभा फरीदाबाद, मेघराज, सरपंच नवादा, ताराचंद सरपंच साहूपुरा, डालचन्द नंबरदार सारन, सूरजपाल चॉंदपुर, विक्रम, हरवीर आदि गणमान्य उपस्थित थे। एस.एम. टेम्भुर्णेकर, सहायक आयुक्त नविस क्षेत्रीय कार्यालय जयपर संभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर खेलों की गरिमा बनाये रखने की सलाह दी।

इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, मेवात तथा गुरूग्राम के छात्र-छात्राओं ने लोकलुभावन लोकनृृत्य प्रस्तुत किए।

अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि बिश्वजीत कुमार सिहं, आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति ने छात्रों को बधाई दी, जो पहले विद्यालय स्तर पर, स्कूल स्तर पर तथा क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृृष्ठ प्रदर्शन करने के उपरान्त प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि इन्हीं छात्रों में से भविष्य के सचिन, धोनी और विराट कोहली जैसे नामी खिलाडी बनेंगे।

मुख्य अतिथि बिश्वजीत कुमार सिहं द्वारा 29वीं राष्ट््रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा की गयी, तथा खेल मशाल प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम बीएल. मोरोडिया, उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक एस.के. त्यागी जी, प्राचार्य जवाहर नवादय विद्यालय मोठूका द्वारा कार्यक्रम में सम्मलित होने तथा सहयोग देने पर सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच होंगे, जिनमें से अब तक सम्पन्न हुए 13 मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:-

कौन कितनी विकेट से जीता

क्रम स0. मैच आयु वर्ग परिणाम
1 लखनऊ वा हैदराबाद 17 वर्ष लखनऊ 8 विकेट से विजेता
2 पटना वा चण्डीगढ 17 वर्ष पटना 34 रन से विजेता
3 लखनऊ वा शिलॉंग 19 वर्ष लखनऊ 94 रन से विजेता
4 जयपुर वा हैदराबाद 19 वर्ष जयपुर 5 विकेट से विजेता
5 भोपाल वा पटना 19 वर्ष पटना 9 रन से विजेता
6 पुणे वा चण्डीगढ 19 वर्ष चण्डीगढ 25 रन से विजेता
7 हैदराबाद वा शिलॉंग 14 वर्ष हैदराबाद 80 रन से विजेता
8 पटना वा चण्डीगढ 14 वर्ष पटना 187 रन से विजेता
9 लखनऊ वा भोपाल 14 वर्ष भोपाल 9 रन से विजेता
10 जयपुर वा पुणे 14 वर्ष जयपुर 33 रन से विजेता
11 जयपुर वा शिलॉंग 17 वर्ष जयपुर 111 रन से विजेता
12 भोपाल वा शिलॉंग 17 वर्ष भोपाल 8 विकेट से विजेता
13 जयपुर वा पुणे 17 वर्ष जयपुर 2 विकेट से विजेता

You cannot copy content of this page