गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने के प्रबल आसार हैं। पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से चर्चा में रहे गुरुग्राम के खैड़की दौला जमीन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बाय नेम मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में भूपेंद्र हुड्डा, रॉबर्ड वाड्रा के अलावा डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई है। इन सभी पर जमीन घोटाले के आरोप में धारा 420 ,120 बी 467, 468 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इनके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 13 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि वाड्रा की स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव के सेक्टर 83, शिकोहपुर, सिकंदरपुर, खेड़की दौला और सि\nही में 7.5 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी, लेकिन लैंड यूज\n बदलने के बाद 55 करोड़ रुपये में जमीन बेच दी।
आरोप है कि वर्ष 2007 में Skylight Hospitality नाम से कंपनी पंजीकृत की गई थी और साल 2008 में इस कंपनी ने ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज से साढ़े तीन एकड़ जमीन खरीदी जिसकी कीमत साढ़े सात करोड़ दिखाई गई। उल्लेखनीय है कि तब हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे।