स्विमिंग पूल में डूबने से मर्चेंट नेवी के छात्र की मौत

Font Size

मर्चेंट नेवी की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करने के लिए पंजाब से फरीदाबाद आये थे 

मृतक के पिता का आरोप : स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पूरे उपकरण नहीं 

मामला दर्ज, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा 

फरीदाबाद, (धर्मेन्द्र यादव ) : पढ़ाई पूरी करने के बाद मर्चेंट नेवी की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करने के लिए पंजाब से फरीदाबाद आये दीक्षांत की स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक दीक्षांत के पिता का आरोप है कि स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पूरे उपकरण ना होने के चलते उनके बेटे की मौत हुई है. वही चश्मदीद दीक्षांत के दोस्त ने बताया कि स्विमिंग पूल में स्विमिंग कराने के लिए ना तो कोई लाइफगार्ड था और ना ही सुरक्षा के उपकरण .

 दूसरी तरफ स्विमिंग पूल का पानी बेहद गंदा था जिसके कारण पानी में कुछ नहीं दिखाई दे रहा था . जिसकी वजह से उसका दोस्त आज उनके बीच नहीं रहा.  पुलिस ने मृतक दीक्षांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की बात कह रही है. पुलिस ने बताया की 304 ए 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.  

19 वर्षीय मृतक दीक्षांत मर्चेंट नेवी की वर्दी में था. पंजाब से पढ़ाई पूरी करने के बाद मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग लेने के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित साईं एजुकेशनल ट्रस्ट में आया हुआ था.  ट्रेनिंग कैंपस के ट्रेनर पंजाब से आए करीब दर्जनभर मर्चेंट नेवी के युवाओं को डाइविंग की ट्रेनिंग देने के लिए बड़खल के मोटल होटल में बने हुए स्विमिंग पूल में ले गए । जहां युवाओं को स्विमिंग पूल में तैरने के लिए उतार दिया गया . ऊपर से जो सुरक्षा उपकरण उन्हें तैरने के लिए दिए गए थे वह दूसरे राउंड में वापस ले लिए गए। क्योंकि वही सुरक्षा उपकरण अन्य युवकों को भी देने थे .

बिना सुरक्षा उपकरण और ट्रेनर के स्विमिंग कर रहे मृतक दीक्षांत संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग के अंदर ही डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया की स्विमिंग पूल का पानी गंदा होने के चलते दिशांत का शव भी दिखाई नहीं दिया और घंटों इधर से उधऱ खोजने के बाद दो तैराकों ने उसे बाहर निकाला।  स्विमिंग पूल से जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दीक्षांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया   । जहां पहुंचे मृतक छात्र के पिता रविन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्विमिंग पूल का पानी गंदा होने के चलते और सुरक्षा के पूरे उपकरण ना होने के कारण उनके बेटे की मौत हुई है । वह अब न्याय चाहते हैं . उन्होंने मांग की है की साई एजुकेशनल ट्रस्ट और स्विमिंग पूल के प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाए.  

वही मृतक छात्र के साथ  जालंधर पंजाब से से आये अन्य ट्रेनी छात्र एवं चश्मदीद जगबीर सिंह ने बताया की वह करीब एक दर्जन छात्र यहाँ मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए आये थे और उन्हें यहाँ आये हुए तीन दिन भी नहीं हुए की उन्होंने यहाँ पर साई एजुकेशनल ट्रस्ट और स्विमिंग पूल प्रशासन की लापरवाही के कारण अपने छोटे भाई जैसे दोस्त को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया। चश्मदीद दोस्त ने बताया की स्विमिंग पूल के ट्रेनरो ने उनसे दो राउंड बाद ही उनके सुरक्षा के उपकरण ले लिए थे. जिसके चलते उनके दोस्त की मौत हो गई. वह चाहते हैं कि स्विमिंग पूल संचालकों और साईं एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाए ताकि आगे से इस तरह के अनहोनी किसी के साथ ना हो सके।  

नरेन्दर कुमार, जांच अधिकारी  की माने तो यह छात्र पंजाब से मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए आया हुआ था और स्विमिंग पूल के डाइविंग के दौरान उसकी हादसे में मौत हो गयी. उन्होंने बताया की मृतक युवक के शव का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी। वही 304 ए 34 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है.  

You cannot copy content of this page