शराब के लिए युवक ने स्विमिंग पूल में कूद कर जान दे दी !

Font Size

फरीदाबाद, ( धर्मेन्द्र यादव ) : घरवालों के शराब छोड़ने के लिए मारे जाने वाले तानों से तंग आकर एक युवक ने फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में कूदकर अपनी जान दे दी| पूल के अंदर एक युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। स्टेडियम के अंदर लगे सीसीटीवी में यह लाइव डेथ की घटना कैद हो गयी .  कैमरों में स्विमिंग पूल में कूदने से लेकर मौत होने तक की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई.  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. इस घटना से उसके रिजनों  दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

 सीसीटीवी में फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में स्थित स्वीमग पूल में कूदते और तडप-तड़प कर जान देने का दुर्भाग्यपूर्ण पूरा नजारा कैद हो गया है, जहां पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान पुरानी जनता कॉलोनी एनआइटी-2 निवासी 28 वर्षीय तरुण के रूप में हुई है. पूल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि तरुण कुकरेजा बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे 10 फुट ऊंची दीवार और कंटीली तारें फांदकर पूल परिसर में आया था। इसके बाद पूल में कूद गया। बताया जाता है कि करीब तीन मिनट तक उसने हाथ पांव मारे इसके बाद वह शांत हो गया। सुबह पूल के कर्मचारियों ने उसका शव पानी पर बहते देखा .

 एनआइटी-2 चौकी प्रभारी दर्पण कुमार ने बताया कि तरुण कुकरेजा यहां मां के साथ रहता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं बड़ा भाई करीब एक साल पहले विदेश गया था. तब से उसका कोई अता-पता नहीं है। पुलिस के अनुसार तरुण नशे का आदी था। वह अपनी मां के साथ अक्सर झगड़ा करता था और घर बेचने की धमकी देता था। गुरुवार रात करीब 8 बजे भी वह मां के साथ झगड़ा कर घर से निकला था। दीवार फांद और कंटीली तारों को फांदकर वह पूल में कूदा. उससे लग रहा है कि वह आत्महत्या का पक्का इरादा करके आया था। दीवार फांदने के दौरान कंटीले तारों से उसकी कमर में जख्म भी हो गए, फिर भी वह पूल परिसर के अंदर आ गया और स्वीमिंग पूल में कूदकर जान दे दी।

मृतक के मामा की मानें तो उसने तरुण का खूब इलाज करवाया, लेकिन तरुण शराब की लत छोड़ने के तैयार नहीं था. गुरूवार रात वह घर से निकलकर स्टेडियम के स्विमिंग पूल में कूद गया और उसने अपनी जान दे दी. मामा की माने तो उसे तैरना नहीं आता था.

  दर्पण कुमार, इंचार्ज, एनएच-2 चौकी फरीदाबाद के अनुसार तरुण शराब पीने का आदी था और उसके घर वाले उसे लगातार शराब पीने से मना कर रहे थे। उसी बात से तंग आकर कर गुरुवार रात को राजा नाहर सिंह स्टेडियम की 10 फुट ऊंची कटीली दीवार कूदकर स्विमिंग पूल पर पहुंच गया। तैरना उसे आता नहीं था इसलिए उसने स्विमिंग पूल में कूदकर जान दे दी जो सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

 

You cannot copy content of this page