देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई होंगे

Font Size

नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे जस्टिस दीपक मिश्रा का स्थान लेंगे जो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रिटायर होने वाले हैं। जस्टिस रंजन गोगोई उन चार वरिष्ठ जजों में से एक थे जिन्होंने प्रेस वार्ता कर सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया था। जस्टिस गोगोई इस समय आसाम के जनसंख्या संबंधी मामले सहित कई महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

नियमानुसार जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने की जिसे सरकार स्वीकृत करेगी। अब तक की परंपरा के अनुसार सरकार चीफ जस्टिस की सिफारिश मान लेती है। अगर सरकार की मंजूरी मिली तो जस्टिस गोगोई मुख्य न्यायाधीश के रूप में 3 अक्टूबर को शपथ लेंगे। उनका कार्यकाल 19 नवंबर 2019 को समाप्त होगा।

You cannot copy content of this page