भाजपा के खोखले विकास को, आईना दिखा गई बारिश : राव कमलबीर सिंह

Font Size
-भाजपा की गलत नीतियों और प्रशासन की लापरवाही से साईबर सिटी हुई जलमग्न
भाजपा के खोखले विकास को, आईना दिखा गई बारिश : राव कमलबीर सिंह 2

गुरूग्राम। जनता दल (यू) शरद गुट के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राव कमलबीर सिंह के द्वारा गुरूग्राम में हुई मात्र 3 घंटो की बारिश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि 3 घंटों की बारिश ने गुरूग्राम साईबर सिटी की जो बदतर हालत कर दी वो काफी चिंताजनक है। उन्होने कहा कि चंद घंटो की बारिश के कारण पूरी साईबर सिटी जलमग्न सिटी बन गई। साईबर सिटी की इस हालत का जिम्मेदार उन्होने भाजपा सरकार की गलत नीतियो और प्रशासन की लापरवाही को ठहराया। उन्होनें कहा कि कुछ वर्ष पूर्व भी साईबर सिटी की ऐसी ही हालत थी लेकिन विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार के द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसका खामियाजा आज गुरूग्राम की जनता को घंटो के लंबे जाम में फंसकर चुकाना पड़ रहा है। श्री राव ने कहा आज साईबर सिटी का अधिकतर इलाका बारिश के पानी में डूबा हुआ है। चाहे पोशँ इलाके हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी को प्रशासन की घोर लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। पिछले 2 वर्ष पूर्व भी सरकार की लापरवाही के चलते गुरूग्राम को भारी जाम का सामना करना पड़ा था। जिसमें लोग दो-दो दिनों तक फंसे रहे थे। ऐसी मुश्किल अनुभव के बाद भी सरकार ने टै्रफिक जाम से निपटने के कोई इंतजाम नहीं किए। जिससे हालत यह हुई कि फिर से गुरूग्राम जाम की चपेट में फंसता जा रहा है। श्री राव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री खट्टर जी बड़े उत्साह के साथ जिस अंडरपास का उद्धाटन किया था। मैं चाहुंगा एक बार फिर वह यहां आकर उसका हाल देखे और इसकी मीडिया कवरेज भी करवाएं ताकि देश की जनता के सामने भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणालियों का परदा फाश हो सके। श्री राव ने कहा कि मात्र कुछ घंटों की बारिश ने जिस प्रकार देश की जनता के सामने भाजपा के विकास को धो कर रख दिया, यह काफी चिंताजनक है। उन्होनें कहा कि मैं इसे चिंताजनक इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस अंडरपास और रोड़ के निर्माण में हमारी देश की जनता के खून-पसीनें की कमाई लगी हुई थी लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के राज में देश की जनता की गाढी कमाई को भाजपा अपनी गलत नीतियों के कारण पानी की तरह बहा रही है।

You cannot copy content of this page