Font Size
चंडीगढ़, 23 अगस्त- वैश्विक मंच पर देश को सशक्त करने की अवधारणा रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य स्तरीय सार्वजनिक, सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार को रोहतक में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
आज यहां जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि विगत 16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स दिल्ली में निधन हो गया था। उनके प्रति आमजन, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं सभी वर्गों के प्रतिनिधि अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सकें, इसके लिए 24 अगस्त को रोहतक में राज्य स्तरीय सार्वजनिक, सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर के टैगोर आडिटोरियम में बाद दोपहर 4.00 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्रीमंडल सदस्य, जनप्रतिनिधि, बोर्ड-निगम चेयरमैन, सामाजिक, धार्मिक संगठन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन शिरकत करेंगे।