यूएई के लघु और मध्यम व्यापारों को डिजिटल बनने में करेगी मदद
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी लॉन्च हो गई है और अब यह यूएई के एसएमई को डिजिटल रूप में सक्षम कर देश के बढ़ते ई-कॉमर्स सेक्टर को बढ़ावा देगी।
संयुक्त अरब अमीरात में ई-कॉमर्स परिदृश्य को मजबूती देने के लिए शॉपमेटिक ने मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के लीडिंग पेमेंट सॉल्युशन प्रोवाइडर नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ भागीदारी की है।
नेटवर्क इंटरनेशनल के ‘गो-ऑनलाइन’ ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को आज लॉन्च किया गया है। इसे शॉपमैटिक द्वारा संचालित होगा और स्थानीय लघु, मध्यम और स्टार्ट-अप व्यापारों को टारगेट करेगा।नेटवर्क इंटरनेशनल अपने गो-ऑनलाइन सॉल्युशन को एक एंड-टू-एंड इनेबलर के तौर पर संपन्न बनाने के लिए शॉपमैटिक की तकनीक का उपयोग करेगा। यह एसएमई को अपने स्वयं के वेब स्टोर बनाने और यूएई व दुनिया भर के ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ऑनलाइन बेचने की अनुमति देगा।
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए शॉपमैटिक के सीईओ अनुराग अवुला ने कहा, “नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ साझेदारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट्स के लिए डिजिटल कॉमर्स को मजबूती देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सबसे रोमांचक उभरते ई-कॉमर्स बाजारों में से एक में शॉपमेटिक की इंट्री सुनिश्चित करेगा और दुनिया भर में अपनी ऑनलाइन कॉमर्स यात्रा में एसएमई और उद्यमियों को सहयोग करने के प्रति हमारी वचनबद्धता को पूरा करता है।