गुरुग्राम । हाल ही में श्रीलंका में संपन्न हुई एशियाई स्कूल चैस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक सहित कई पदक जीतने वाले फरीदाबाद निवासी ग्यारह वर्षीया गर्व गौड़ और गुडगाँव में संपन्न हुई सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाली गुडगाँव निवासी नो वर्षीया आन्या अग्रवाल को सम्मानित किया गया | गर्व गौड़ ने श्री लंका में अपने आयु वर्ग की रैपिड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जबकि क्लासिक और ब्लिट्ज प्रतियोगिता में उन्हें दूसरा स्थान मिला |
नो वर्षीया आन्या अग्रवाल ने जून महीने में गुडगाँव में खेली गयी सातवीं हरयाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता अपने नाम कर ली थी | उन्होंने अपने से कई वर्ष बड़ी खिलाडियों को मात दी | उनके इस प्रदर्शन पर सभी स्तब्ध थे | आज सेक्टर ३९ में एक कार्यक्रम के दौरान दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान श्री राजू वर्मा तथा महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने दोनों खिलाडियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर जिला चैस एसोसिएशन के प्रधान श्री सुनील जैन, राजपाल चौहान, अशोक ठाकरान, देशरत्न गुलाटी, नीरज शर्मा, गर्व गौड़ के पिता श्री सुनील शर्मा, आन्या अग्रवाल के पिता श्री विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे |