दक्ष प्रजापति जयंती आज, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Font Size

गुरुग्राम। महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम प्रबंधक कमेटी ने पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा तैयार करके आयोजन समिति को सौंप दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाने के साथ ही कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने को समाज के लोगों से संपर्क साधकर उन्हें आमंत्रित किया जा चुका है।

यहां खांडसा रोड स्थित एसडी सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत ब्रिगेडियर हिम्मत ङ्क्षसह प्रजापति उपस्थित होंगे। महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा की ओर से आयेाजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों के साथ-साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल प्रजापति के मुताबिक प्रजापति समाज के उत्थान को लेकर महासभा निरंतर प्रयासरत है। समाज के बच्चों से लेकर युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उन्हें जीवन में आगे बढऩे की पेे्ररणा देने को महासभा कार्य करती रहती है। समाज के विवाह योगय युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जा चुका है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम संचाचित किए जाएंगें, ताकि समाज एकजुट रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश सचिव मन्नु देव, जिला प्रधान राम सिंह कसानिया, जिला उपप्रधान राममेहर बारावाल, सह खजांची पवन कुमार, खजांची त्रिलोक बारावाल, सह खजांची अमित कुमार, मुख्य सलाहकार बुद्धराम ठेकेदार, सलाहकार वेदराम, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र डाबोदिया, ताजनगर शिवताज खोवाल आदि जुटे रहे।

You cannot copy content of this page