केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्कूल स्टूडेंट कैडेट प्रोग्राम की लांचिंग के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे

Font Size

गुरुग्रामम। देशव्यापी स्कूल के बच्चों के लिए समर्पित स्कूल स्टूडेंट कैडेट प्रोग्राम की लांचिंग के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरू हो गए। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में पहुंच चुके है। उनके साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं केंद्रीय राज्यभमंत्री राव इंद्रजीत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। हरियाणा गुरुग्राम के स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम का आरंभ परंपरागत लोक गीत से शुरू किया। सभी अतिथौयों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से3 इस कार्यक्रम को लॉन्च किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कानून और अपराध से संबंधित विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा ।

जिला स्तर कमेटी गठित की गयी है

इसे आठवीं और 9 वीं कक्षा के लिए बनाया गया है

इसमें बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए एन सी आर टी के सहयोग से सिलेबस तैयार किया गया है

यह कार्यक्रम सबसे पहले केरल राज्य में 2010 में लागू किया गया था

केन्द्रीयय गृह मंत्री ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया

पहले चरण में इसे सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा

इसके बाद निजी स्कूलों में भी लागू किया जाएगा

प्रथम चरण में 5 स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा

You cannot copy content of this page