बिहार में दिनभर की घटनाएं  

Font Size
भोजपुर -युवक की गोली मारकर हत्या,एक घायल । बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हुआ विवाद खवाशपुर के गौरा टोला गांव की घटना ।
★ गया -करंट लगने से युवती की मौत पंचानपुर ओपी के चैनपुरा गांव में हादसा ।
मोतिहारी– केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने नगर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  बैठक की । संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा।
★ खगड़िया– चौथम थाना से मारपीट का आरोपी फरार पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार । चौकीदार से मारपीट का था आरोपी ।
पटना-बाढ़ राहत को लेकर मंत्री मुनेश्वर चौधरी का बयान ‘सारण में बाढ़ के दौरान राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई’।
रक्सौल– तीन किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई। रक्सौल मुख्य मार्ग पर की गई छापेमारी।
★ पटना– कार से 14 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त एक गिरफ्तार। कार को पुलिस ने किया जब्त दीदारगंज चेक पोस्ट पर पुलिस की कार्रवाई।
मुजफ्फरपुर– 220 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार एनएच 57 पर मैथी टोल प्लाजा के पास डीआरआई ने की कार्रवाई।
मधुबनी -झंझारपुर में कमला नदी उफान पर खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर उपर । बह रही झंझारपुर-सकरी रेलखंड पर परिचालन ठप ।
मुजफ्फरपुर– 48 से अधिक पुलिस अधिकारियों का वेतन बंद SSP ने दिया वेतन बंद करने का आदेश । लंबे समय से केस का चार्ज नहीं सौंपने पर कार्रवाई ।
मुजफ्फरपुर-गायघाट सदर अस्ताल के लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई  । 2 डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को लिखा गया । 4 कर्मी निलंबित
  ।

You cannot copy content of this page