Font Size
भोजपुर। भोजपुर में रविवार को एक खेत में जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। घटना बिहियां थाना क्षेत्र की है। आनर और जमुआ गांव के बीच खेत में एक बैग में रखे 3 जिंदा बम को आसपास के बच्चों ने देखा और लोगों को सूचना दी ।
बिहियां के आनर गांव के पास से बरामद बम मामले की जानकारी देते हुए बिहियां थानाध्यक्ष एस के दुबे ने बताया की बरामद बम देसी सुतली बम था जिसे किसी ने वहां बैग में रख छोड़ दिया था। थानाध्यक्ष के मुताबिक बरामद बम को किसने वहां पे रखा इसकी जांच में पुलिस लगी है। बम मिलने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बमों को पानी में रखकर निष्क्रिय कर दिया । बम खेत में कैसे पहुंचा और किसने रखा इसकी जांच में पुलिस लगी है।