नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 के ह्रदय आरोग्य केंद्र में अब तक 814 मरीजों का इलाज

Font Size

गुरुग्राम, 6 जून। गुरुग्राम सैक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में चलाए जा रहे ह्रदय आरोग्य केंद्र में अब तक 814 मरीज़ो की ओपीडी कर जांच की जा चुकी है। यह हार्ट सैंटर 24 बैडिड है जिसमें 24 घंटे मरीज़ो को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जयभगवान जाटयान ने बताया कि इस हार्ट सैंटर की शुरूआत 1 अप्रैल 2018 में ही की गई है जिसमें अब तक 297 इको कार्डियोग्राफी, 70 टीएमटी, 109 एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बीपीएल परिवारों के सदस्यों को ये सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है। इसके अलावा, यहां ह्रदय रोगी 116 रूपये देकर कार्डियोलोजिस्ट की सुविधाएं प्राप्त कर सकता है जिसके लिए व्यक्ति को बाहर 1000 रूपये तक अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। यहां ह्रदय रोगियों को इको कॉर्डियोग्राफी की सुविधा 982 रूपये में दी जाती है जबकि बाजार में इसके लिए मरीज को 2500 से 3000 रूपये देने पड़ते हैं। अस्पताल में टीएमटी 326 रूपये, एंजियोग्राफी की सुविधा 3519 रूपये तथा एंजियोप्लास्टी की सुविधा 48 हज़ार 289 रूपये में दी जाती है। नागरिक अस्पताल में हार्ट सेंटर की जिम्मेदारी सीओओ विनोद कालरा को दी गई है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे ह्रदय रोग समस्याओं के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे व वाजिब दरों में अपना ईलाज करवाएं।

You cannot copy content of this page