एलईडी स्ट्रीट लाइट सबंधी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर शुरू

Font Size

– एलईडी स्ट्रीट लाईट अगर कार्य नहीं कर रही है तो, कोई भी नागरिक टोल
फ्री नंबर 1800-180-3580, वाटसएप नंबर 7827888333, मोबाइल नंबर
9773677511, वैबसाईट http://www.support.eeslindia.org support.eeslindia.org तथा ई-मेल
[email protected] पर कर सकता है शिकायत
गुरूग्राम, 3 जुलाई। नगर निगम क्षेत्र में लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाईट अगर काम नहीं कर रही है, तो इस बारे में शिकायत के लिए अब टोल फ्री नंबर 1800-180-3580 पर संपर्क करें। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7827888333 पर वाट्सएप के माध्यम से तथा मोबाइल नंबर 9773677511 पर कॉल करके भी स्ट्रीट लाईट संबंधी शिकायत की जा सकती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में ईईएसएल द्वारा एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इन लाईटों का रख-रखाव भी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। इसके लिए कंपनी द्वारा कॉल सैंटर की सुविधा प्रदान की गई है। कोई भी नागरिक एलईडी स्ट्रीट लाईट अगर कार्य नहीं कर रही है, तो उक्त नंबरों पर संपर्क करके शिकायत करें। प्राप्त शिकायत का समाधान 48 घंटों के भीतर किया जाएगा। शिकायत के लिए ईईएसएल की वैबसाईट http://www.support.eeslindia.orgsupport.eeslindia.org तथा ई-मेल [email protected] पर भी शिकायत की जा सकती है।
श्री यादव ने बताया कि एलईडी स्ट्रीट लाईट से एक ओर जहां गुरूग्राम रोशनी से चमक उठेगा, वहीं प्रति वर्ष लगभग 13 मिलियन यूनिट बिजली की बचत करने में मदद मिलेगी। एलईडी लाईट उच्च दक्षता, बेहतर रोशनी और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ हैं। इससे नगर निगम को 45 से 55 प्रतिशत की न्यूनतम बचत होगी।

You cannot copy content of this page